उत्तराखंड में शराब की सस्ती और जरूरत का
रसोई गैस सिलेंडर समेत राशन, बिजली, पानी और पढ़ाई किया महंगा,
भाजपा का असली चरित्र हुआ उजागर- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

शेयर करें -
Adobe_Express_20230307_2211290_1
Adobe_Express_20230306_1641530_1
Adobe_Express_20230307_2243320_1
Adobe_Express_20230307_2254570_1
Adobe_Express_20230305_2324290_1
Adobe_Express_20230307_2305070_1
Adobe_Express_20230305_2336010_1
Adobe_Express_20230307_1832450_1
Adobe_Express_20230307_1842400_1


हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने राज्य में शराब सस्ती और बिजली-पानी-पढ़ाई महंगी कर अपना असली चरित्र उजागर कर दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार के कु-निर्णयों से राज्य भर में एक नया नारा -‘ब्लैंडर (शराब) सस्ती , सिलेंडर (रसोई गैस) महंगा’ , बच्चे-बच्चे की जुबान पर चढ़ गया है।
उन्होंने कहा कि , हाल ही में राज्य विद्युत नियामक आयोग ने उत्तराखंड उर्जा निगम के बिजली की दरों में 9.64 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को स्वीकृत कर दिया है , इससे प्रदेश के 27.50 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। आर्य ने बताया कि, पिछले अप्रैल से लेकर हाल की बृद्धि तक एक साल के भीतर चौथी बार बिजली की कीमतें बढ़ाकर सरकार ने ये सिद्ध कर दिया है कि वह जनता को लूटने का कोई अवसर नहीं गँवायेगी।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , बिजली की दरों को बढ़ाने के बाद भी निर्दयी राज्य सरकार रुकी नही उसने उत्तराखंड जल संस्थान के पानी की दरों में 15 फीसदी बड़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। इससे पहली अप्रैल से प्रदेश भर में पानी प्रति तिमाही 150 से 200 रुपये मंहगा हो जाएगा ।
यशपाल आर्य ने कहा कि , पिछले एक वर्ष के अन्तराल में आम जरूरत की चीजों के दामों में कई गुना बड़ गए हैं। आम जरूरत की चीज़ों के दामों को नियंत्रित रखने केन्द्र व राज्य सरकार के बस में नही रह गया है। राष्ट्रीय स्तर पट रसोई गैस, पेट्रोलियम पदार्थ तथा खाद्य पदार्थों के लगातार बढ़ रहे दामों के बाद राज्य सरकार द्वारा बिजली और पानी की दरों में भारी वृद्धि कर जनता को मंहगाई के दोहरे बोझ से लादने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ,ये उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही है कि , यंहा के जिन निवासियों ने बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए गांव- शहरों और संस्कृति का अस्तित्व तक गवांया अब उन्हें ही को महंगी बिजली खरीदने को मजबूर किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , 1 अप्रैल से राज्य के स्कूलों में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। इस साल बच्चों की ड्रेस, किताब – कापियों की कीमतों में भी बड़ा उछाल आया है। सरकार ने इस सत्र में स्कूलों की फीस में बढ़ोत्तरी कर अभिवावकों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि , उत्तराखंड राज्य निर्माण आन्दोलन के दौरान यंहा की मातृ शक्ति ने पुर- जोर तरीके से शराब का विरोध किया था । पूर्व में राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में “नशा नही रोजगार दो” जैसे आंदोलन चले । आर्य ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि , उस राज्य में सरकार की प्राथमिकता शिक्षा न होकर शराब होना एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि , यह महीना भेंटुली और फुल्यारियो का था , जब बेटियां को मायके से और बच्चों को घर-घर से विभिन्न प्रकार की खाद्यान्न सामग्री और वस्त्र उपहार स्वरूप भेजे जाते या दिए जाते थे ऐसे पवित्र महीने में सरकार ने सस्ती शराब और महंगी राशन विजली-पानी-पढ़ाई कर देवभूमि की महिलाओं और बच्चों का अपमान किया है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने राज्य में शराब सस्ती और बिजली-पानी-पढ़ाई महंगी कर अपना असली चरित्र उजागर कर दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page