

ऑलसेंट्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम


नैनीताल। ऑल सेन्ट्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं ने प्रस्तुत किए।
ऑल सेट कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व विशिष्ट अतिथि डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने दीप जलाकर किया। इसके बाद ईश्वर, वंदना प्रस्तुत की गई। में किये गये इसके उपरान्त कक्षा 3 से 5 तक के नन्हे बच्चों की सामूहिक अंग्रेज़ी काव्य पाठ ‘लिटिल रेड राइडिंग हुड एंड द वुल्फ’ प्रस्तुति को सभी ने सराहा।
इसके बाद छात्राओं ने अनेक शास्त्रीय वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी कर राग बिहाग पेश किया। छात्राओं के समूह ने हिन्दी सूफी गाना गाकर फ़िज़ा में मीठा रस घोल दिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय नृत्य मोहिनी अट्टअम ने सभी को लुभाया I
कक्षा 1 व 2 की नन्ही परियों के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
छात्राओं ने वायलिन में कई बॉलीवुड गानों की धुन बजाकर माहौल को संगीतमय कर दिया।
इसके उपरांत ‘इंगलिश क्वायर’ में छात्राओं की कई अलंकृत गानों की पेशकश ने अनूठा समा बांध दिया।
कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘अल्लादिन’ की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं सीनियर छात्राओं की हास्य नाट्य प्रस्तुति ‘द किंग इन द किचन’ ने दर्शकों के दिलों को गुदगुदा दिया।
कार्यक्रम का समापन छात्राओं द्वारा वयिलन मे कॉलेज एंथेम की धुन से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने अपने जीवन के किस्सों की विवेचना करते हुए छात्राओं से हर परिस्थिति के लिए तैयार होने का आह्वान किया। कहा कि ऑल सेंट्स कॉलेज नैनीताल में छात्राओं के वैयक्तिक भिन्नता को ध्यान मे रखते हुए पढ़ाई के साथ साथ उनको हर क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा निखारने का मौका दिया जाता है और यह एक बहुत ही प्रशंसनीय बात है। कार्यक्रम में
डीआईजी कुमाऊँ रेंज डॉ नीलेश आनंद भरणे, कुर्मांचल बैंक के चेयरमैन विनय साह, सेंट मेरीज़ कंवेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, सेंट पॉल कॉलेज मुरदाबाद के प्रधानाचार्य डॉ पीटर ई मैन्युअल, सनवाल स्कूल प्रधानाचार्या ए ईमानुयल, वृन्दावन स्कूल की प्रधानाचार्या राखी साह,आलोक साह, कर्नल एस के सिंह, सुमन सिंह आदि कई गणमान्य व्यक्तियों सहित सभी छात्राओं के अभिभावक मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा अरुसा बजाज, चयनिका राठौर, वसुंधरा भंदुला, इरा ढाका व मिला देयचीन ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या किरन जरमाया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को दीपावली की बधाई दी।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। ऑल सेन्ट्स कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्राओं ने प्रस्तुत किए।ऑल सेट कॉलेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व विशिष्ट अतिथि डीआईजी…