

अधौडा – बजून मोटर मार्ग में कार के ऊपर गिरा मलबा और पत्थर, कार हुईं बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचे तीन लोग












नैनीताल। बीते रोज तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के चलते एक कार के ऊपर मलबा और पत्थर गिर गया जिससे कार में सवार तीन लोग बाल- बाल बच गए। इसी संदर्भ को लेकर अमित साह ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।
जानकारी के अनुसार अधौडा बजून मोटर मार्ग में कार संख्या uk 04Aj 1733 अधौडा से बजून की ओर कार में सवार तीन लोग आ रहे थे। तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के चलते जमुडा के पास मलबा और पत्थर गिरने लगे तो कार में से तीनों लोग अपनी जान बचाकर बाहर निकल गये। इसके बाद कार के ऊपर मलबा और पत्थर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अमित साह ने ज्ञापन के माध्यम से क्षतिग्रस्त हुई कार का मुआवजा दिलाने की मांग की है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बीते रोज तेज़ बारिश और ओलावृष्टि के चलते एक कार के ऊपर मलबा और पत्थर गिर गया जिससे कार में सवार तीन लोग बाल- बाल बच गए। इसी संदर्भ को लेकर अमित साह…