

बॉलीवुड व हॉलीवुड के गानों पर बच्चों के डांस पर, बजाई दर्शकों ने ताली







नैनीताल।लॉग व्यू पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके बाद छात्रों ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
छात्रों ने रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना रश्मि रथी का मंचन किया। नाटक के मंचन के माध्यम से शिक्षा के महत्व को बताया गया। छात्रों ने बॉलीवुड तथा हॉलीवुड के गानों मे डांस प्रस्तुत कर दर्शकों को ताली बजाने को मजबूर कर दिया। अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य भुवन चंद्र त्रिपाठी द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सीसी पंत रहे। इस दौरान बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा, बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा साह, एचबीछ त्रिपाठी, कमल त्रिपाठी, सरला त्रिपाठी, डॉ के बी मलकानी, आलोक साह आदि मौजूद रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल।लॉग व्यू पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।…