

6 अप्रैल को मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, 51 किलो लड्डू का लगेगा भोग, होगा विशाल भंडारा










नैनीताल। श्री राम सेवा दल 06अप्रैल को श्री “हनुमान जन्मोत्सव” बड़े धूमधाम के साथ मनाएगा।
पत्रकार वार्ता के दौरान दल के अध्यक्ष मनोज कुमार व सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि 06अप्रैल को श्री “हनुमान जन्मोत्सव” बड़े धूमधाम के साथ मनाएगा। उन्होने बताया कि 11:00 बजे श्री भगवा ध्वज का ध्वजारोहण मल्लीताल फ्लैट्स में किया जाएगा। उसके उपरांत 51 किलो के लड्डू का भोग लगाकर श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। तदुपरांत विशाल भंडारे का आयोजन 1:00 बजे से किया जाएगा । सभी राम भक्तों से निवेदन है की इन सभी कार्यक्रमों में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाने की कृपा करें वह इस भंडारे व अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाएं। इस दौरान वार्ता में श्री राम सेवा दल के अध्यक्ष मनोज कुमार व सचिव अनिल ठाकुर, कोषाध्यक्ष तरुण लूथरा , विनोद सोनकर, राहुल ,नितिन कार्की आदि उपस्थित थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। श्री राम सेवा दल 06अप्रैल को श्री “हनुमान जन्मोत्सव” बड़े धूमधाम के साथ मनाएगा।पत्रकार वार्ता के दौरान दल के अध्यक्ष मनोज कुमार व सचिव अनिल ठाकुर ने बताया कि 06अप्रैल को श्री “हनुमान…