

सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के लिए 30 ग्रामीण महिलाओं का हुआ चयन










नैनीताल। चेष्टा संस्था ने ज्योलीकोट में उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विकास निगम के सहयोग से मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत बेलुआखान ग्राम पंचायत के गांजा तोक में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 30 महिलाओं का चयन किया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई, बुनाई, कढ़ाई, हैंडीक्राफ्ट, फैंसी बैग, जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बुधवार को बेलुवाखान के गांजा तोक में बैठक कर चेष्टा संस्था की अध्यक्षा सुमन अधिकारी ने कहा कि संस्था के द्वारा महिलाओं को सिलाई बुनाई कढ़ाई हैंडीक्राफ्ट फैंसी बैग जूट के बैग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी। बताया गया कि महिलाओं को कच्चा माल व मार्केटिंग भी संस्था के माध्यम से ही कराई जाएगी। जिससे महिलाएं अपने घर का खर्चा चला सकती हैं। बताया कि प्रशिक्षण में प्रत्येक महिलाओं को 2500₹ स्कॉलरशिप के रूप में मिलेंगे। आगे भी संस्था के माध्यम से इस तरह के प्रशिक्षण महिलाओं को दिए जाएंगे। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक बीएस चौहान ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बैंक से मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान सहायक प्रबंधक अल्पसंख्यक बलवीर सिंह, मोहन सिंह, अलीम, रमेश, बीना जोशी, कंचन बिष्ट, सविता नसरीन, रुखसाना, आफरीन, नाहिद, रुखसार आदि लोग शामिल रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। चेष्टा संस्था ने ज्योलीकोट में उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण विकास निगम के सहयोग से मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत बेलुआखान ग्राम पंचायत के गांजा तोक में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 30 महिलाओं…