

द होली एकेडमी स्कूल में हुआ कन्या पूजन,
नन्हे-मुन्ने बच्चे माता के भजनों पर खूब जमकर नाचे










नैनीताल। चैत्र नवरात्र पर बुधवार को द होली अकेडमी स्कूल में अष्टमी के मौके पर कन्या पूजन के दौरान जय माता दी के उद घोष से स्कूल परिसर भक्ति में हो गया।
बुधवार को स्कूल परिसर में सभी नन्ने मुन्ने बच्चे सज धज के पहुंचे। अष्टमी के मौके पर स्कूल की प्रधानचार्या ने सभी कन्याओं के माथे पर चुन्नी बांधी और उनके पैर धोकर और आरती उतार कर पूजन किया। इसके बाद कन्याओं को भोजन कराने के बाद प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर कन्याओं को भेंट स्वरूप उपहार दिए गए। बच्चों ने माता के भजनों पर खूब डांस किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या के अलावा स्कूल की सभी शिक्षिकाएं मौजूद थी।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। चैत्र नवरात्र पर बुधवार को द होली अकेडमी स्कूल में अष्टमी के मौके पर कन्या पूजन के दौरान जय माता दी के उद घोष से स्कूल परिसर भक्ति में हो गया।बुधवार को स्कूल…
Recent Comments
No comments to show.