

तूतू मैं मैं हुई और चले डंडे
दो पक्षों की हुई जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल











नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में दो फड़ कारोबारियों की आपस में किसी बात को लेकर तू तू मैं हुई और बाद में तू तू मैं मारपीट में बदल गई। मारपीट में एक पक्ष के लड़के को बुरी तरह पीट दिया। इसी दौरान लोगों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। बताते हैं कि दोनों भुट्टे के फड़ कारोबारी की सुबह से ही तू तू मैं और गाली गलौज चल रही थी। दोपहर बाद यह तू तू मैं हाथापाई और डंडे में तब्दील हो गई। मारपीट करते दोनों पक्षों को घटनास्थल पर देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मारपीट के बाद भी गाली गलौज चलती रही बाद में दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले गई।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में दो फड़ कारोबारियों की आपस में किसी बात को लेकर तू तू मैं हुई और बाद में तू तू मैं मारपीट में बदल गई। मारपीट में एक पक्ष…
Recent Comments
No comments to show.