

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अदिति खुराना ने मारी बाजी जबकि सुरेश कांडपाल ने दूसरा स्थान और प्रोफेसर ललित तिवारी रहे तीसरे स्थान पर










नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा
27वां फागोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम आज रविवार को ऑनलाइन निर्णयकों द्वारा घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ 96 फोटो शामिल की गई थी।





प्रतियोगिता में अदिति खुराना ने प्रथम और सुरेश कांडपाल ने दूसरा तथा प्रोफेसर ललित तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि उदित साह ,सरिता त्रिपाठी ,दीप्ति बोरा व प्रांजल साह को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया।प्रतियोगिता के निर्णायक अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफर थ्रीष कपूर ,उमेश गोगना ,मुकेश श्रीवास्तव ने किया । प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी और सह संयोजक राजीव दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने अपनी 4-4 सर्वश्रेष्ठ फोटो
ऑनलाइन के माध्यम से भेजी थी। रविवार को निर्णायक मंडल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के फोटोग्राफरों ने तीन राउंड के बाद फाइनल राउंड में अपना निर्णय सुनाया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 7500, द्वितीय 5000, तृतीय 3500 तथा चार सांत्वना 1000-1000 के दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का प्रायोजक कुर्मांचल बैंक है । उन्होंने सभी निर्णायकों का स्वागत किया गया। बताया कि
विजेताओं को 22मार्च को नवसंवत्सर के कार्यक्रम में सभा भवन में 2:00 बजे सम्मानित किया जाएगा।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा27वां फागोत्सव में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम आज रविवार को ऑनलाइन निर्णयकों द्वारा घोषित कर दिया गया। प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने सर्वश्रेष्ठ 96 फोटो शामिल की गई थी।…