

काम की तलाश में बागेश्वर से नैनीताल पहुंचा व्यक्ति तल्लीताल बाजार में गिरा, घायल










नैनीताल। बागेश्वर से काम की तलाश में आया व्यक्ति नशे की हालत में तल्लीताल बाजार में गिर गया और घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11:45 बजे के करीब चंदर राम पुत्र बहादुर राम बिलोरी बागेश्वर निवासी नशे की हालत में तल्लीताल बाजार को काम की तलाश के लिए जा रहा था इसी दौरान वह अचानक से गिर गया और बेहोश हो गया। चंदर राम के माथे पर गहरा गड्ढा हो गया जिस से खून बह रहा था। सूचना पर पहुंचे चीता मोबाइल कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने उस व्यक्ति को तत्काल उठाया 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी ।

Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बागेश्वर से काम की तलाश में आया व्यक्ति नशे की हालत में तल्लीताल बाजार में गिर गया और घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने 108 के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।…