डीएम के पीए के निवास पर होली का रंग खूब जमा, पर्यटकों व स्थानीय लोगों ने खूब खेली होली











नैनीताल। पर्यटक व स्थानीय लोगों ने रंगों का त्योहार होली पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका व रंग लगाकर प्रेम व सौहार्द के साथ गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी। जगह जगह पर लोग होली गीत पर डांस करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा घरों पर भी होली का जशन खूब धूम-धड़ाके के साथ मनाया गया।
तल्लीताल स्थित डीएम के पीए कविंद्र पांडे के निवास पर होली का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके घर पर होली की बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ था। इस दौरान घर पर होली गीतों पर कविंद्र पांडे के साथ होलयारों ने डांस कर खूब मौज मस्ती की। इसके अलावा विनीता पांडे और दीप चंद पांडे के निवास पर भी महिला होली का आयोजन किया गया इस दौरान महिलाओं ने होली गीतों पर खूब लगाए ठुमके।

इधर समाजसेवी सरस्वती खेतवाल और डीसी खेतवाल के निवास पर महिलाओं ने होली गाकर खूब रंग जमाया और महिलाओं ने जमकर डांस किया। उधर क्षेत्र की सभासद प्रेमा अधिकारी के निवास पर भी महिला होली का आयोजन किया गया था जिस पर महिलाओं ने होली गीतों डांस कर खूब मौज मस्ती की।
इसके अलावा तल्लीताल बाजार, डांठ, मलारोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड बाजार मैं पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने जमकर होली खेली। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके अलावा नयना देवी मंदिर में भी लोगों की होली खेलने के लिए भीड़ लगी हुई थी।

Related

नैनीताल। पर्यटक व स्थानीय लोगों ने रंगों का त्योहार होली पर बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का टीका व रंग लगाकर प्रेम व सौहार्द के साथ गले…