

पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप गुलदार दिखा, क्षेत्र में बनी दहशत

नैनीताल। नैनीताल के पॉलिटैकनिक कॉलेज के पास रिहायशी क्षेत्र में अक्सर गुलदार चहल कदमी करता हुआ दिखाई देता है।











क्षेत्र में अंधेरा होते ही गुलदार की चहलकदमी बढ़ जाती है, जिससे वहां रहने वाले अक्सर सतर्क होकर क्षेत्र में आते जाते हैं। रात में एक गुलदार यहां के रिहायसी क्षेत्र में पहुंच गया। बेखौफ और खूंखार जानवर आराम से घूम घूमकर वीडियो बना रहे शख्स की तरफ देखता रहा। गाड़ी के भीतर से बनाए गए वीडियो में साफ दिखा की गुलदार अपनी मस्तानी चाल में सीढ़ी चढ़ा और फिर अपने रास्ते चला गया। गुलदार दिखने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहता है।
Related


नैनीताल। नैनीताल के पॉलिटैकनिक कॉलेज के पास रिहायशी क्षेत्र में अक्सर गुलदार चहल कदमी करता हुआ दिखाई देता है। क्षेत्र में अंधेरा होते ही गुलदार की चहलकदमी बढ़ जाती है, जिससे वहां रहने वाले अक्सर सतर्क होकर…