सी आर एस टी इंटर कॉलेज और राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक में मनाया हिन्दी दिवस

नैनीताल।
हिंदी दिवस के अवसर पर सी आर एस टी इंटर कॉलेज में छात्रों द्वारा कविता पाठ किया गया। इसके अलावा हिंदी के दो शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।


कक्षा 6 के छात्र रूमान तथा विक्रम ने हिंदी की महत्ता पर कविता सुनाई।
हिन्दी प्रवक्ता राजेश लाल तथा हिंदी की सहायक अध्यापिका तारा जोशी ने हिंदी का विस्तृत इतिहास बताते हुए इसे अपने हृदय तथा मनोभावों को प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम को गणेश दत्त लोहनी, शैलेन्द्र चौधरी,ललित सिंह जीना, प्रभारी प्रधानाचार्य गौरव भाकुनी ने संबोधित किया।
अंत में संगीत अध्यापक राजेश कुमार द्वारा कबीर और तुलसीदास के दोहे गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
संचालन शिक्षक मनीष साह ने किया।
इस अवसर पर सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इधर राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ नैनीताल में बुधवार को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य तारा बोरा ने हिंदी दिवस के अवसर पर सभी छात्रों को हिंदी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1952 से हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया गया है तभी से हिन्दी भाषा को सम्मान देने के लिए हम प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाते हैं परंतु व्यवहार में आज अंग्रेजी भाषा ने हिंदी पर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया है और आज हिंदी भाषी लोग स्वयं को ठगा सा महसूस करते हैं । यद्यपि संविधान राजभाषा का दर्जा हिंदी को दिया गया परंतु व्यवहार मे हम अंग्रेजी बोलने व लिखने में अपनी शान समझते हैं । इससे पूर्व छात्र कवि दरबार में सम्मिलित हुए , जिसमे छात्रों ने स्वरचित कविता व नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से दर्शकों का मनमोहा । छात्रों ने साहित्यकारों की कविताओं का पाठ किया । जिसमें योगेश कक्षा 12 ने हरिवंश राय बच्चन की कविता ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती ‘ के माध्यम से छात्रों का आवाहन किया कि जीवन में कई चुनौतियां आती हैं और हमें उन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा । कक्षा आठ के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हिंदी को बीमार भाषा के रूप में प्रस्तुत कर उसके इलाज की व्यवस्था सही ढंग से करने की बात कही ‘ हिंदी हैं हम वतन है हिंदोस्तां हमारा के माध्यम से सभी छात्रों ने अपनी कविताएं प्रस्तुत की । कक्षा 11 के छात्र तिलक ने हिन्दी दिवस को क्यों मनाते है उस पर अपने विचार व्यक्त किए । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक ध्यान सिंह मेहरा ने रामधारीसिंह दिनकर की कविता के माध्यम से छात्रों को विष का त्याग कर अमृत का पान करने का संदेश दिया । मधुर लता, तारा , ममता , कविता ने मीराबाई का प्रिय पद ‘ पायो जी मैने राम रतन धन पायो ‘ गाकर सबको ज्ञान की प्राप्त होने पर भक्त के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक सचिव कु० नेहा चन्याल ने किया । इस अवसर पर ममता, बिनीता बोरा, विमलेश गोस्वामी, डीएस मेहरा , विनीता , मधुरलता,दिप्ती त्रिपाठी , नीता भाकुनी, तारा बिष्ट , गीता , जितेन्द्र भट्ट, जानकी ,चंपा , कविता , कोमल, राजेन्द्र सिंह तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे ।
Related

नैनीताल। हिंदी दिवस के अवसर पर सी आर एस टी इंटर कॉलेज में छात्रों द्वारा कविता पाठ किया गया। इसके अलावा हिंदी के दो शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कक्षा 6 के छात्र रूमान तथा विक्रम ने…