

आज होगा होली मिलन कार्यक्रम,
पत्रकारों की होली में
खूब जमेगा रंग और मनेगी खुशियां,

नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की नगर इकाई नैनीताल
ने सौहार्द व भाईचारे के प्रतीक पर्व होली पर होली मिलन कार्यक्रम शनिवार (आज)11 बजे से आचार्य नरेंद्र देव प्रशिक्षण संस्थान, जू रोड कैंट तल्लीताल में आयोजित होगा।
नगर अध्यक्ष अफजल फौजी व महासचिव पंकज कुमार ने नगर के सभी पत्रकारों और संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों से अनुरोध किया है कि 4 मार्च शनिवार (आज) होली मिलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर होली मिलन कार्यक्रम में शिरकत करें।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की नगर इकाई नैनीतालने सौहार्द व भाईचारे के प्रतीक पर्व होली पर होली मिलन कार्यक्रम शनिवार (आज)11 बजे से आचार्य नरेंद्र देव प्रशिक्षण संस्थान, जू रोड कैंट तल्लीताल…
Recent Comments
No comments to show.