भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय रहा प्रथम,
मंत्री ने बांटे पुरस्कार



नैनीताल। श्री राम सेवक सभा में
27वें फागोत्सव के तहत शुक्रवार को आमल एकादशी पूजन का आयोजन किया गया। दोपहर 2:00 बजे से स्कूली बच्चों की शानदार होली गायन की प्रस्तुति हुई। जिसमें 9 टीमों ने भाग लिया। इसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर ,सरस्वती विहार , जूनियर हाई स्कूल ,अमेरिकन किड्स ,नैनी पब्लिक स्कूल , राष्ट्रीय शहीद सैनिक विद्यालय व सी आर एस टी इंटर कॉलेज के बच्चों ने नए सुंदर एवं रंगो से भरी प्रस्तुति दी ।


केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट तथा विधायक सरिता आर्य, प्रगति साह ने सभी टीमों को पुरुस्कृत किया । कार्यक्रम स्वर्गीय नवीन चंद्र साह की स्मृति में पुरुस्कार दिया गया। निर्णायक मिथिलेश पांडे ,ललित तिवारी ,रुचि बेलवाल रहे।
मंत्री तथा विधायक ने प्रथम भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय को प्रथम पुरुस्कार ,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर को दूसरा तथा नैनी पब्लिक स्कूल को तृतीय पुरूस्कार दिया गया। तीनों निर्णायकों को प्रतीक चिन्ह भेट किए गए । इस अवसर पर अजय भट्ट ने सभी को होली की बधाई दी तथा श्री रामसेवक सभा के कार्यों की प्रसन्नता की तथा कहा की भारतीय संस्कृति रंगो की तरह श्रेष्ठ है।
सरिता आर्या ने सभी को रंगो के पर्व की बधाई दी ।मंत्री एवं विधायक को टोपी पहनाकर, अबीर लगाकर रहा प्रेम के प्रतीक राधा कृष्ण भेट किए गए तथा डोल से स्वागत हुआ । पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार के साथ पूजन कर सभी के कुशल ,स्वस्थ एवम निरोगी रहने की कामना की । संचालन प्रो ललित तिवारी ,मीनाक्षी कीर्ति , नवीन पांडे ने किया ।
इस अवसर पर
गिरीश जोशी मनोज साह ,जगदीश बावड़ी , अशोक साह , मुकेश जोशी मंटू बिमल चौधरी , राजेंद्र बिष्ट घनश्याम साह, भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह , हीरा ,कुंदन नेगी ,गोविंद गोपाल रावत ,आनंद बिष्ट , भूपेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश राणा , मोहित साह , एस मेहरा दीपा , प्रधानाचार्य बीएस मेहता, मुन्नी तिवारी, सभासद प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, सहित स्कूली बच्चे ,अध्यापक उपस्थित रहे। शनिवार को दोपहर 2 बजे से एकल होली गायन होगा। होली गायन स्वर्गीय अंशुमन नयाल की स्मृति में होगा ।
Related

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा में27वें फागोत्सव के तहत शुक्रवार को आमल एकादशी पूजन का आयोजन किया गया। दोपहर 2:00 बजे से स्कूली बच्चों की शानदार होली गायन की प्रस्तुति हुई। जिसमें 9 टीमों ने भाग लिया।…