

सेंट जॉन्स स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लगाई विज्ञान, कला व हस्तकला की आकर्षक प्रदर्शनी


नैनीताल । सेंट जॉन्स स्कूल मल्लीताल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विज्ञान, कला एवं हस्त कला की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी को देखकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि हुए गदगद।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य गोपाल रावत एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह ने रिबन काटकर किया। मुख्य अतिथि गोपाल रावत व विशिष्ट अतिथि पदम श्री अनूप साह ने सभी बच्चों व शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए विद्यालय की उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्रदर्शनी में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा निर्मित हैंड सैनिटाइजर, विंड टरबाइन, हाइड्रोलिक लिफ्ट, अनुपयोगी वस्तुओं से कई तरह की सुन्दर वस्तुओं को बनाया गया। इसके अलावा कुमाऊँनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई वस्तुओं का निर्माण कर प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया जिसमें ऐपण कला पर आधारित कलाकृतियां बेहद आकर्षक बनी थी। प्रदर्शनी का अवलोकन करने सी. आर. सी. समन्वयक आलोक जोशी , जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मनोज तिवारी , शिक्षक संघ के सदस्य सौरभ ,एस. एस. चौहान,सूखाताल वार्ड की सभासद गजाला कमाल, अदिती खुराना, छायाकार अमित साह,विश्केतु वैद्य,विक्रम रावत आदि सहित कई अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता रावत , समन्वयक पूनम बिष्ट , ज्योति, नीतू, भानुप्रताप, राधिका, सरिता, मोनिका, किरन, रुचि, रीना, हेमा, लता, शाहीन संत समेत अभिभावक उपस्थित थे ।


Related


नैनीताल । सेंट जॉन्स स्कूल मल्लीताल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विज्ञान, कला एवं हस्त कला की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी को देखकर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि हुए गदगद।प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट के…