

27 वां फागोत्सव के तहत चीर बंधन और रंगोली बनाई,
शुक्रवार 3 मार्च को होगी स्कूली बच्चों की होली गायन प्रस्तुति

नैनीताल। 27वां फागोत्सव के अंतर्गत बृहस्पतिवार को श्री राम सेवक सभा में रंग पंचमी का आयोजन किया गया। पवित्र वृक्ष पदम जिसे प्रुन्नूस सेरासॉइड कुल रोसेसिय है उसे चीर बंधन के लिए प्रयुक्त किया गया ।


तथा उसमें लाल ,पीले ,नारंगी , हरे रंगो के कपडे से बंधा गया ।लाल गुलाबी हरे नीले रंग से चारो तरफ रंगो की रंगोली हीरा सिंह ,बिमल चौधरी , मुकेश जोशी भुवन बिष्ट ,गोविंद गुर्री,रक्षित साह द्वारा बनाई गई ।पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने मंत्रोचार के साथ पूजन कर सभी के कुशल ,स्वस्थ एवम निरोगी रहने की कामना की । संचालन प्रो ललित तिवारी एवम नवीन पांडे ने किया ।पूजा में जजमान


गिरीश जोशी, मनोज साह ,जगदीश बावड़ी , अशोक साह , मुकेश जोशी मंटू , राजेंद्र बिष्ट घनश्याम साह, भुवन बिष्ट राजेंद्र लाल साह ,डॉक्टर किरण साह ,प्रवीण साह ,चंद्र प्रकाश साह आदि मौजूद थे। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि शुक्रवार को अमल पूजन के बाद स्कूली बच्चों की होली गायन की प्रस्तुति दोपहर 2:00 बजे से होगी ।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। 27वां फागोत्सव के अंतर्गत बृहस्पतिवार को श्री राम सेवक सभा में रंग पंचमी का आयोजन किया गया। पवित्र वृक्ष पदम जिसे प्रुन्नूस सेरासॉइड कुल रोसेसिय है उसे चीर बंधन के लिए प्रयुक्त किया…