27 वां फागोत्सव:
स्थानीय महिला होली टीमों ने एक से बढ़कर एक होली की दी प्रस्तुति, स्वांग और डांस के माध्यम से लोगों को दिए संदेश

शेयर करें -

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 27वां फागोत्सव के तहत मंगलवार को स्थानीय महिला होलियारों ने होली की प्रस्तुति दी। होली गायन के माध्यम से महिला होलियारों ने संदेश देकर लोगों को जागरुक भी करते नजर आए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम राहुल साह को समाजसेवी आभा साह ने मुख्य अतिथि एसडीएम राहुल साह को टोपी पहनाकर और अबीर गुलाल का टीका लगाया। इस दौरान श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह के रूप में राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की।


मंगलवार को संपूर्ण ह्यूमन वेलफेयर सोसायटी नैनीताल, पाषाण देवी महिला ग्रुप नैनीताल, नैनी महिला जागृति संस्थान नैनीताल, जागृत समूह नैनीताल, महिला होली दल कृष्णापुर, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखा ताल , महिला होली समिति गेठिया नैनीताल, ब्रेसाइड महिला समिति नैनीताल, महिला होली समिति रामलीला ग्राउंड शेर का डांडा आदि महिला टीमों ने होली गीतों की प्रस्तुति दी साथ ही स्वांग और डांस के माध्यम से नशा सफाई, और विभिन्न प्रकार के संदेश देकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान राधा कृष्ण के मनमोहक दृश्यों की प्रस्तुति दी।पर सभा में मौजूद लोगों कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति और नवीन चन्द्र पांडे ने किया।


कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल और प्रोफ़ेसर महेंद्र सिंह राणा समेत सभा के पदाधिकारियों ने महिला टीमों को पुरस्कृत किया।


इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी,भुवन बिष्ट, हरीश राणा,मुकेश जोशी मंटू, संरक्षक गिरीश जोशी,विमल चौधरी,राजेंद्र बिष्ट, हिमांशु जोशी,अशोक साह,प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफेसर महेंद्र सिंह राणा, हेमा कांडपाल, कुंदन नेगी, मुकुल जोशी, मोहित सनवाल, सभासद प्रेमा अधिकारी, गीता साह, भारती साह, विनीता पांडे, भावना रावत, दीपा रौतेला आदि मौजूद रहे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 27वां फागोत्सव के तहत मंगलवार को स्थानीय महिला होलियारों ने होली की प्रस्तुति दी। होली गायन के माध्यम से महिला होलियारों ने संदेश देकर लोगों को जागरुक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page