

नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल में 15 दिनों से चल रहा है होली गायन प्रशिक्षण कार्यक्रम
डांस और स्वांग का भी ले रहे हैं प्रशिक्षण

नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास ऊंचे समिति सूखाताल में 15 दिनों से लगातार होली गायन का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 5 मार्च को संस्था में होली महोत्सव के दौरान संपन्न होगा।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को होली गीतों की बारीकियों को प्रशिक्षकों द्वारा समझाया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाएं होली गीतों पर डांस और स्वांग का प्रदर्शन भी कर रही हैं। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना, सुनीता आर्य, रेनू कोहली, पार्वती उप्रेती, हंसी रावत, ललिता, राधा, शांति देवी, आरती कोहली, मोहनी बगड़वाल, भावना बगड़वाल, रूपा कोहली, विजयलक्ष्मी थापा व कमला देवी आदि महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास ऊंचे समिति सूखाताल में 15 दिनों से लगातार होली गायन का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 5 मार्च को संस्था में होली महोत्सव के…