छात्रों के लिए छात्रावास को दिए बिस्तर
आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों की सराहनीय पहल

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेटीव समूह ने भवाली रोड पाइन्स स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों के छात्रावास के लिए बीस जोड़े बिस्तर (जिसमे गद्दे,कंबल और तकिए)का वितरण किया गया। इस दौरान टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष नीरज जोशी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेशमा टंडन ,सुनीता वर्मा, ज्योति सिंह, प्रेमा गोसाईं, पूजा मल्होत्रा,सोनी अरोरा,सिम्मी अरोड़ा कविता जोशी,शिखा साह , मंजू नेगी, बीना शर्मा, रमा तिवारी, पूजा शाही,कविता गंगोला श्वेता अरोरा, किरन टंडन,कामना कंबोज ,संगीता साह, संगीता टंडन , सोमा साह,मंजू बिष्ट ,मंजू सनवाल ,मधु बिष्ट,विमला एवम संध्या समेत समूह के सभी सदस्यों का योगदान रहा।
Related

नैनीताल। आर्ट ऑफ लिविंग नैनीताल के हैप्पीनेस वूमेन कलेटीव समूह ने भवाली रोड पाइन्स स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों के छात्रावास के लिए बीस जोड़े बिस्तर (जिसमे गद्दे,कंबल और तकिए)का वितरण किया गया। इस दौरान टैक्सी…