
महिला होली जुलूस एवं स्वांग रहेगा आकर्षण का केंद्र,
27 फरवरी को होगा फागोत्सव का आगाज,
फोटोग्राफी प्रतियोगिता के शौकीनों के लिए रखी है प्रतियोगिता



नैनीताल। श्री राम सेवक सभा का 27वां फागोत्सव 27फरवरी सोमवार से महिला होली जुलूस एवं स्वांग प्रतियोगिता के साथ तल्लीताल धर्मशाला से शुरु होगा।
श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि सभा के पहल द्वारा इस वर्ष महिला जुलूस में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर समिति और तल्लीताल व्यापार मंडल द्वारा महिला जुलूस के दौरान विभिन्न प्रकार के रंगों से जुलूस का स्वागत तल्लीताल बाजार में किया जाएगा उसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। महिला होली जुलूस धर्मशाला से होते हुए तल्लीताल बाजार, डांठ, मालरोड होते हुए मल्लीताल राम लीला मैदान में पहुंचेगा। जुलूस के बाद 2:00 बजे क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे द्वारा फागोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद बाहर से आई महिला होली टीमों का होली गायन का प्रदर्शन शुरू होगा। जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष प्रत्येक होली टीम के एक सदस्य को श्री राम सेवक सभा द्वारा होली सम्मान देगा। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति 2:00 बजे से, 1 मार्च बैठकी होली (महिला) दोपहर 2:00 बजे से, 2 मार्च चीर बंदनवार अंधेरा दोपहर 1:00 बजे से, 3 मार्च आमल की एकादशी सुबह 11:00 बजे से और स्कूली बच्चों द्वारा 2:00 से प्रस्तुति की जाएगी। 4 मार्च को एकल होली गायन (महिला, पुरुष), 5 मार्च को श्री राम सेवक सभा के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति 2:00 बजे से और कवि सम्मेलन 3:00 बजे से होगा। इसके अलावा 6 मार्च को बच्चों का स्वांग और होली जुलूस दोपहर 1:00 बजे से उसी दिन पुरुष बैट की होली शाम 4:30 बजे से और उसके बाद रात्रि 9:00 से चीर दहन किया जाएगा। 7 मार्च को खलड़ होने के कारण कोई कार्यक्रम सभा में नहीं होंगे। 8 मार्च को छलड़ी होगी।
महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष 23 टीमें फागोत्सव में अपना रंग जमांएगी। जिसमें 10 टीमें स्थानीय हैं। जबकि अल्मोड़ा, हल्द्वानी, भवाली, बेतालघाट, मेहरागांव, ज्योलीकोट व रानीखेत समेत 13 टीमें बाहर से पहुंचेंगी। इस मौके पर अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, उप सचिव राजेंद्र सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष अशोक साह, प्रबंधक विमल चौधरी, संरक्षक गिरीश जोशी, भुवन बिष्ट , भीम सिंह कार्की, प्रो. ललित तिवारी, मुकेश जोशी मंटू, हिमांशु जोशी आदि मौजूद थे।
बॉक्स
फागोत्सव में रहेगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र
नैनीताल। कई वर्षों से श्री राम सेवक सभा द्वारा फागोत्सव में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए प्रतियोगिता आयोजित कराता आया है। इस वर्ष भी फोटोग्राफी प्रतियोगिता 27 फरवरी से 6 मार्च तक होने वाले फागोत्सव कार्यक्रम की फोटो खींचकर कोई भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है। प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्री राम सेवक सभा में ₹200 जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल हुए प्रतिभागी फागोत्सव के कार्यक्रम के बाद 11 मार्च शाम तक अपनी अच्छी 4 फोटो ऑनलाइन के माध्यम से भेज सकते हैं।
हिमांशु ने बताया कि प्रथम पुरस्कार रुपए 7500, द्वितीय पुरस्कार रुपए 5000, तृतीय पुरस्कार रुपए 3500 इसके अलावा 4 सांत्वना पुरस्कार 1000-1000 हज़ार के होंगे।
Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। श्री राम सेवक सभा का 27वां फागोत्सव 27फरवरी सोमवार से महिला होली जुलूस एवं स्वांग प्रतियोगिता के साथ तल्लीताल धर्मशाला से शुरु होगा।श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि…