“लग जा गले से……..”
हिमाल एंड कल्चर सोसायटी ने आयोजित कराया ओपन माइक

शेयर करें -


नैनीताल।हिमाल आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी नैनीताल व बुल्यूज स्ट्रिंग्स के तत्वावधान में बी एम शाह ओपन एयर थिएटर मल्लीताल में ओपन माइक का आयोजन किया गया।


शाम को आयोजित कार्यक्रम में अलंकार महतोलिया नेऺ ” लग जा गले से”, और सिद्धांत नेगी ने गढ़वाली लोक गीत गाकर कार्यक्रम में समाँ बांधा।
इसके अलावा
पूर्ति निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने “क्या हुआ तेरा वादा”,
प्रतुल धुसिया “अल्लाहु हू”,
ऋचा सनवाल ने ” मैं तेनु समझावा की”,
मोनिका आर्या ने “ये दिल तुम बिन”,
पूजा आर्या ने “अजीब दास्तान है ये”, दीया ने “माही वे”,
गौरव मेहरा ने “मेरी कहानी”, आदि तमाम कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति मंच पर दी।

इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक अदिति खुराना, अमित साह, अमन महाजन, नदीम सिराज, दिलावर सिराज, मो. खुर्शीद हुसैन आज़ाद, अनमोल नेगी केअलावा
ज़हूर आलम, एच एस राणा, मिथिलेश पांडे, मदन मेहरा, मुकेश धस्माना, प्रवीण बिष्ट,
कौशल साह जगाती, उमेश कांडपाल, नीरज डालाकोटी,
अनुराग बिसारिया, मोहित सनवाल, अनिल घिल्डियाल आदि मौजूद थे। संगीत में
अमन महाजन,अन्नू, रवि नेगी, संजू, शरद, हर्ष, आकाश
और नदीम सिराज शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन कंचन वर्मा और रोहित वर्मा ने किया।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल।हिमाल आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी नैनीताल व बुल्यूज स्ट्रिंग्स के तत्वावधान में बी एम शाह ओपन एयर थिएटर मल्लीताल में ओपन माइक का आयोजन किया गया। शाम को आयोजित कार्यक्रम में अलंकार महतोलिया नेऺ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page