

नैनीताल शहर को मिलेंगी आज 10 व्हील चेयर, पढ़ें पूरी खबर किन-किन संस्थाओं को मिलेंगी ये व्हीलचेयर

नैनीताल। नैनीताल शहर में रोटरी क्लब द्वारा 20 फरवरी सोमवार(आज) 10 व्हील चेयर वितरित करेगा।
रोटरी क्लब ने बताया कि 11:00 बजे शहर की विभिन्न जरूरतमंद संस्थाओं को 10 व्हीलचेयर वितरित की जाएगी। इसमें राम सेवक सभा,
पंजाबी महासभा,
सीआरएसटी इंटर कॉलेज,
सैनिक स्कूल
सेंट मेरी कॉन्वेंट आदि शामिल है।
यह व्हील चेयर रोटरी मंडल 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरीयन पवन अग्रवाल के सौजन्य से उपलब्ध कराई गयीं हैं ।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल शहर में रोटरी क्लब द्वारा 20 फरवरी सोमवार(आज) 10 व्हील चेयर वितरित करेगा।रोटरी क्लब ने बताया कि 11:00 बजे शहर की विभिन्न जरूरतमंद संस्थाओं को 10 व्हीलचेयर वितरित की जाएगी। इसमें राम…
Recent Comments
No comments to show.