

पालिका ने गंदगी करने पर चलाया डंडा और वसूला राजस्व

नैनीताल। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी
आलोक उनियाल के निर्देश पर पालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में टीम रविवार को मल्लीताल बोट स्टैंड एवं पंत पार्क का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बोट स्टैंड में गन्दगी पाई गई जिस पर टीम ने नाव मालिक समिति का 1500 रूपये का चालान काटा। हिमांशु चंद्रा ने नाव चालकों को गंदगी ना फैलाने की सख्त हिदायत दी और कहां कि यदि नाव चालक गंदगी फैलाते हुए पकड़े गए तो उनका लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा टीम पंत पार्क में लग रहे है छोले, गोलगप्पे,पापड़ वालों की दुकानों के आगे गंदगी मिलने पर अनिल गुप्ता,रोहित, आशु गुप्ता समेत तीन लोगों का 300-300 रूपये का चालान किया गया। निरीक्षक हिमांशु चंदा ने बताया कि चालानी कार्रवाई करते हुए 2400 रुपया का राजस्व प्राप्त किया गया। पंत पार्क में सभी फड़ कारोबारियों को चेतावनी दी कि गंदगी ना फैलाएं पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा,लाइसेंस लिपिक शिवराज नेगी, संजय सिलेंलान, सनी वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।


Related


नैनीताल। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारीआलोक उनियाल के निर्देश पर पालिका के कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के नेतृत्व में टीम रविवार को मल्लीताल बोट स्टैंड एवं पंत पार्क का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बोट…