

नैनीताल के कैमल्स बैक की पहाड़ी के जंगल में लगी आग,
देखें वीडियो में धू धू कर जलता हुआ जंगल

नैनीताल। नैनीताल में कैमल्स बैक पहाड़ी के जंगल में भीषण आग लग गई। इसी क्षेत्र में पहले भी कुछ शरारती तत्वों ने आग लगाई थी, जिससे वनस्पति समेत वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा था।
नैनीताल में रविवार शाम से कैमल्स बैक पहाड़ी के जंगल मे आग लग गई और तेज हवा चलने से आग तेजी से जंगल की हो फैल गई। आग लगभग 6 बजे से शुरू हुई, लेकिन उस क्षेत्र में आबादी और लोगों के नहीं होने से उसपर काबू नही किया जा सका। जंगल की आग धू-धू कर जल रही थी आग बढ़ने से पर्यावरण प्रेमियों में चिंता बढ़ गई और वन महकमे को सूचित किया गया। लेकिन खबर लिखे जाने तक वन विभाग का कोई कर्मचारी या दमकल विभाग वहां आग बुझाने के लिए नहीं पहुंचा था।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल में कैमल्स बैक पहाड़ी के जंगल में भीषण आग लग गई। इसी क्षेत्र में पहले भी कुछ शरारती तत्वों ने आग लगाई थी, जिससे वनस्पति समेत वन्यजीवों को नुकसान पहुंचा था।नैनीताल में…