

नैनीताल में दो गर्भवती गायों को लगा करंट, मौके पर दोनों की मौत
देखें वीडियो-बिजली विभाग के लिए किया बोले गुस्साए लोग


नैनीताल। बिरला चुंगी में घास चर रही दो गर्भवती गाय को करंट लगने से गाय मौके पर ही मर गई।
जानकारी के मुताबिक बिरला चुंगी के पास 12:30 बजे करीब दो गर्भवती गाय घर चल रही इसी दौरान वहां से बिजली के तार जा रहे जिन्हें करंट फैला हुआ था जिससे गायों को अचानक से करंट लग गया और गाय मौके पर ही मर गई। एक गाय गोदावरी कार्की और दूसरी गाय पूरन चिलवाल की है। गाय को करंट लगने के बाद गाय स्वामी मौके पर पहुंचे और रोने लगे।


गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन के माध्यम से सूचना करी गई लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। गुस्साए लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से हम लोगों को भुगतना पड़ता है। लोगों ने कहा कि इसी जगह पर 6 साल पहले भी गाय मर चुकी है उसके बावजूद भी बिजली विभाग ने कोई भी बिजली के पोलो और तारों की जांचने की जिससे आए दिन हादसा होता जा रहा है।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बिरला चुंगी में घास चर रही दो गर्भवती गाय को करंट लगने से गाय मौके पर ही मर गई।जानकारी के मुताबिक बिरला चुंगी के पास 12:30 बजे करीब दो गर्भवती गाय घर चल…