

फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी निर्मल पांडे की पुण्यतिथि आज
रंगकर्मी और शहर की जनता देगी नानू को श्रद्धांजलि

नैनीताल। फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी निर्मल पांडे की 14वीं पुण्यतिथि पर श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में आज शनिवार 18 फरवरी शाम को 5:30 बजे नैनीताल के रंगकर्मी एवं उभरते संगीत कलाकार भजन एवं होली संगीत के माध्यम से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
रंगकर्मी मिथिलेश पांडे ने बताया कि उनके छोटे भाई निर्मल पांडे की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें शहर के रंगकर्मी और उभरते संगीत कलाकार भजन एवं होली संगीत के माध्यम से तथा उभरते सितार वादक हर्षित कुमार जिन्हें हाल ही में गंधर्व पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं सभी निर्मल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मिथिलेश पांडे ने सभी कला प्रेमियों और शहर की जनता से आज शनिवार को निर्मल पांडे नानू की पुण्यतिथि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेने का अनुरोध किया है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी निर्मल पांडे की 14वीं पुण्यतिथि पर श्री राम सेवक सभा मल्लीताल में आज शनिवार 18 फरवरी शाम को 5:30 बजे नैनीताल के रंगकर्मी एवं उभरते संगीत कलाकार भजन एवं…