

पत्रकार कमल ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भूमि कानून और नशे के कानून को सख्त बनाने पर की चर्चा


नैनीताल। पत्रकार कमल जगाती ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.)से एक भेंट के दौरान उत्तराखंड में भूमि कानून और जहरीले नशे पर भी कानून को और सख्त बनाए जाने की मांग की है।
पत्रकार कमल जगाती ने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से.नि.)के साथ आधे घंटे की मुलाकात पर एन.डी.पी.एस.(नारकोटिक ड्रग्स एन्ड साईकोट्रोपिक सब्सटेंसिस)एक्ट और भूमि कानून को सख्त बनाने पर चर्चा हुई।उन्होंने, हाल में उनके हस्ताक्षरों से अमल में आए कठोर नकल विरोधी कानून, भ्रष्टाचार विरोधी कानून के बारे में बताते हुए
कहा कि कानून पहले से अब बहुत सख्त हो गया है और सभी का मानना है कि अपराधी किसी भी हाल में बच न सके। उन्होंने उत्तराखंड में समय की एक महत्वपूर्ण मांग में भूमि संबंधी कानून और नशे के खिलाफ कानून में जरूरी बदलाव के साथ इसे और सख्त बनाने की इच्छा जताई। उन्होंने राज्य को बचाने के लिए पब्लिक पार्टिसिपेशन को अति महत्वपूर्ण बताया।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। पत्रकार कमल जगाती ने उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.)से एक भेंट के दौरान उत्तराखंड में भूमि कानून और जहरीले नशे पर भी कानून को और सख्त बनाए जाने की…