

सौरभ ने रक्तदान कर कि मरीज की मदद,
एक कदम अच्छाई की ओर संस्था की पहल

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के सदस्य व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वी विहान अकादमी के कोच सौरभ रावत ने ए पॉजिटिव (A+) बृहस्पतिवार को रक्तदान कर एक मरीज की मदद की है। सौरभ रावत ने ऐसे कई बार लोगों को रक्त की जब भी जरूरत पड़ी तो सौरभ ने आगे आकर रक्तदान किया और लोगों से रक्तदान करवा कर लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को भी ए पॉजिटिव रक्त चाहिए होगा तो वह उनसे और एक कदम अच्छाई की ओर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया से संपर्क कर सकते हैं।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल में एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के सदस्य व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वी विहान अकादमी के कोच सौरभ रावत ने ए पॉजिटिव (A+) बृहस्पतिवार को रक्तदान कर…
Recent Comments
No comments to show.