

माल रोड से तीन साइकिलें हुई चोरी, पुलिस ने तत्काल तीनों युवकों को धर दबोचा और किया खुलाशा

नैनीताल। मालरोड से तीन साईकिल चोरी करने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस आरोपियों को पेशी के लिए कोर्ट ले गई।
पुलिस के मुताबिक तल्लीताल बूचड़खाना निवासी असद अहमद ने शिकायत दर्ज कराई कि 14 फरवरी की रात को मालरोड पर अपनी साईकिलें जंजीर में ताला लगा कर घर चला गया था। सुबह आने पर। देखा कि वहां से ताला तोड़कर तीन साईकिल चोरी हो गई।


मल्लीताल कोतवाली में कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की टीम गठित कर तत्काल खोजबीन कर रूसी बाईपास से तीन युवकों को मय साइकिल सहित धर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल किया है। तीनों ने बताया कि उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी अपने जेब खर्च चलाने के लिए उन्होंने यह साइकिल चोरी की थी।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक धाम सिंह पांगती, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह मेहरा, शाहिद अली, वीरेंद्र गोले व बाबू सिंह शामिल थे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। मालरोड से तीन साईकिल चोरी करने वाले युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस आरोपियों को पेशी के लिए कोर्ट ले गई।पुलिस के मुताबिक तल्लीताल बूचड़खाना निवासी असद अहमद ने शिकायत दर्ज कराई…