
टूटा पहाड़ क्षेत्र में खाई में गिरी बेचालक इनोवा गाड़ी,
जाने पूरी खबर में- पार्किंग से गाड़ी कैसे लुढ़की खाई में




नैनीताल। भवाली रोड स्थित टूटा पहाड़ पार्किंग में एक इनोवा टैक्सी गाड़ी बेचालक 150 मीटर खाई में चली गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टूटा पहाड़ कार पार्किंग में चालक अपनी इनोवा गाड़ी संख्या यूके 04 टीए 2151 को साफ कर रहा था। साफ करते करते गाड़ी आगे को बड़ी और बेकाबू होकर खाई की ओर नाली में लुढ़क गई। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में कोई भी नहीं बैठा था। क्योंकि चालक बाहर से ही गाड़ी को साफ कर रहा था।

पुलिस ने बताया कि गाड़ी न्यूट्रल होने के कारण गाड़ी साफ करते हुए चालक का धक्का लगा तो गाड़ी आगे बढ़ गई और बेकाबू हो गई और खाई की ओर करीब डेढ़ सौ फिट खाई में जा गिरी। गाड़ी रानीखेत की बताई जा रही है जो पर्यटकों को लेकर नैनीताल आई थी। पर्यटक घूमने गए थे और चालक कार पार्किंग में गाड़ी की सफाई कर रहा था तब यह हादसा हो गया। पुलिस के अनुसार गाड़ी का बीमा है गाड़ी निकालने की तैयारी की जा रही है।

Related Posts



शेयर करें – नैनीताल। भवाली रोड स्थित टूटा पहाड़ पार्किंग में एक इनोवा टैक्सी गाड़ी बेचालक 150 मीटर खाई में चली गई।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टूटा पहाड़ कार पार्किंग में चालक अपनी इनोवा गाड़ी संख्या…