

लकड़ी बीनने गए बच्चे के सिर पर गिरा पत्थर हुआ घायल,
आए सात टांके,हल्द्वानी रेफर

नैनीताल। बलियानाला क्षेत्र में लकड़ी बीनने गया एक बच्चे के सिर पर पत्थर गिरने से घायल हो गया। घायल बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया। चिकित्सक ने घायल बच्चे के सर पर 7 टांके लगाकर उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
तल्लीताल बूचड़खाना में रह रहे जो कबाड़ का काम करते हैं उनके बच्चे बलिया नाला क्षेत्र में लकड़ी बीनने गए थे। लकड़ी बीनकर ऊपर चढ़ रहा था, इसी बीच ऊपर से पत्थर गिरा और उसके सिर पर जा लगा जिससे वह घायल हो गया। बच्चे के साथ गए अन्य साथियों ने अपने परिवार वालों को बताया उसके बाद पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाए। जहां चिकित्सक ने घायल बच्चे का उपचार किया और 7 टांके लगे। चिकित्सक ने सिटी स्कैन और अन्य जांच के लिए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायल बच्चे की मां ने तल्लीताल पुलिस चीता मोबाइल शिवराज सिंह राणा से इलाज के लिए गुहार लगाई है। पुलिस ने बच्चे के साथ गए अन्य साथियों के परिजनों को बुलाया और उनसे बच्चे के इलाज के लिए चंदा जमा करके इलाज कराने के लिए कहा है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। बलियानाला क्षेत्र में लकड़ी बीनने गया एक बच्चे के सिर पर पत्थर गिरने से घायल हो गया। घायल बच्चे को आनन-फानन में जिला अस्पताल बीडी पांडे लाया गया। चिकित्सक ने घायल बच्चे के…