

27 वा फागोत्सव 27 फरवरी से, उसी दिन महिला जुलूस व स्वांग,
फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी रहेगी आकर्षण का केंद्र,
महासचिव-जगदीश बवाड़ी ने फागोत्सव के बारे में किया बताया जाने वीडियो में –

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा का 27 वां फागोत्सव 27 फरवरी से शुरू होगा।
रविवार को श्री राम सेवक सभा के सभागार में हुई होली महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली महिलाएं और सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों की हुई बैठक में महासचिव जगदीश बावड़ी ने कहा कि 27 फरवरी को फागोत्सव शुरू होगा और 8 फरवरी को छलड़ी होगी। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को महिला होली जुलूस और स्वांग तल्लीताल धर्मशाला से तल्लीताल बाजार, डांठ, मालरोड होते हुए मल्लीताल रामलीला मैदान पहुंचेगा। जुलूस के पश्चात होली फागोत्सव का आगाज होगा। 28 को महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति होगी। एक मार्च को महिलाओं की पारंपरिक बैठकी होली होगी। दो मार्च को चीर बंधन और रंग धारण का कार्यक्रम रहेगा। तीन को आंवला एकादशी कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा जबकि दोपहर दो बजे से स्कूली बच्चों की होली गायन की प्रस्तुति होगी। चार को एकल होली गायन,
पांच को राम सेवक सभा के बाल कलाकारों की प्रस्तुति और कवि सम्मेलन आयोजित किया
जाएगा। छह को बच्चों का स्वांग और होली जुलूस और शाम को पुरुषों की बैठकी होली होगी। सात फरवरी को खलड के कारण कोई कार्यक्रम नहीं होगा जबकि
8 तारीख को छलड़ी मनाई जाएगी। बवाड़ी ने बताया कि मुख्य आकर्षण महिलाओं की होली गायन टोलियां रहेंगी जिसमें प्रत्येक टोली में दस लोग रहेंगे। होली की पारंपरिक वेशभूषा अनिवार्य होगी। प्रत्येक प्रस्तुति के लिए 13 से 17 मिनट का समय दिया जाएगा। होली गायन में प्रतिभाग करने के लिए प्रवेश शुल्क 1000 रुपए जमा कर प्रतिभाग करेंगे और बाद में 1000 रुपए सभा द्वारा टीम को वापस कर दिया जाएगा। प्रतिभाग करने वाली टीमों में होली जुलूस में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा साथ ही जुलूस में स्वांग भी अनिवार्य रहेगा। महिला जुलूस के लिए बेतालघाट, मेहरागांव, भूमियाधार, हल्द्वानी, भवाली, गेठिया, अल्मोड़ा, ज्योलीकोट, पाषाण देवी, कृष्णापुर समेत कुल 15 टीमों की एंट्री आ चुकी हैं। इस दौरान सभा के अध्यक्ष मनोज साह, मुकेश जोशी मंटू,विमल चौधरी, भीम कार्की, मिथिलेश पांडे, मोहित सनवाल, प्रोफेसर ललित तिवारी, विमल साह, अशोक साह, राजेंद्र लाल साह, एडवोकेट मनोज साह, आलोक चौधरी, विश्वकेतु वैद्य के अलावा मीनाक्षी कीर्ति, रानी साह,दीपिका बिनवाल, सभासद प्रेमा अधिकारी, अदिति खुराना, ममता रावत, तनुजा कबडवाल, विजयलक्ष्मी थापा आदि तमाम महिलाएं मौजूद थी।


बॉक्स
फागोत्सव में रहेगी फोटोग्राफी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र
नैनीताल। श्री रामसेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि फोटोग्राफी प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। फागोत्सव में शुरू से आखरी दिन तक होने वाले सभी कार्यक्रम की फोटो खींचकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकता है। प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी श्री राम सेवक सभा में संपर्क कर सकते हैं।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। श्री राम सेवक सभा का 27 वां फागोत्सव 27 फरवरी से शुरू होगा।रविवार को श्री राम सेवक सभा के सभागार में हुई होली महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली महिलाएं और सभा के पदाधिकारियों…