15-20230907-234448-0000
15-20230910-001422-0000

नैनीताल में सुबह तड़के दो दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
धू धू कर जलती दुकानों का देखें वीडियो

1-20230910-220820-0000
20230907-222726-0000


नैनीताल। मल्लीताल स्थित दो दुकानों में तड़के सुबह आग लग गई। आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया है।
नैनीताल के मल्लीताल में आज रविवार तड़के सुबह दो दुकानों में भयानक आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पड़ोस में रह रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आग मल्लीताल स्थित शंकर स्टोर की दुकान के समीप की पेस्ट्री शॉप में लगी और देखते ही देखते उसके बराबर की मोबाइल शॉप की दुकान तक आग पहुंच गई। आग बढ़ने से दुकानें धूं धूं कर जलने लगी और आग बढ़ते हुए ऊपरी मंजिल तक जाती लेकिन उसपर काबू पा लिया गया।

20230919-224520-0000
Your-paragraph-text-20230909-231154-0000

इसी बीच फायर सर्विस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस खड़ी बाजार में हाल में ही सौन्दर्यकरण का काम हुआ है जिससे सुंदर दीवारों और पेंटिंग को भी नुकसान हो गया। आग बुझाने का काम शुरू होने के कुछ समय बाद ही आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान स्वामियों को लाखों का नुकसान माना जा रहा है। प्रथम दृष्टया आग का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। व्यावसायिक और उसके ऊपर रिहायशी क्षेत्र होने के कारण भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया था।

Image is not loaded

नैनीताल। मल्लीताल स्थित दो दुकानों में तड़के सुबह आग लग गई। आग पर दमकल विभाग ने काबू पा लिया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो गया है।नैनीताल के मल्लीताल में आज रविवार तड़के सुबह दो दुकानों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page