वीडियो देखें- स्कूल बस की इंजन में फंस गया 11 फीट का मोटा अजगर का वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक स्कूल बस के अंदर इंजन में एक विशालकाय अजगर घुस गया। यह अजगर 11 फीट लंबा था और उसका वजन 80 किलो था। अजगर बस के इंजन में जाकर फंस गया था। रविवार छुट्टी होने की वजह से बस ड्राइवर के गांव में खड़ी थी और अजगर उसमें जाकर बैठ गया और इंजन में जाकर फंस गया।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे इंजन से खींचकर बाहर निकाला गया।
लोगों ने अजगर को बस के अंदर जाते देखा, जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया इसकी सूचना मिलते ही सिटी सर्किल ऑफिसर वंदना सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा मौके पर पहुंचीं और वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने बस के अंदर घुसकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को इंजन से बाहर निकाल दिया।
वन विभाग के अधिकारियों द्वारा अजगर को निकालें जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक अधिकारी को स्कूल बस के नीचे से अजगर को खींचते हुए देखा जा सकता है।
वन विभाग के एक अधिकारी ने इसका वीडियो शेयर किया है-
जानकारी के मुताबिक स्कूल में रविवार की छुट्टी होने की वजह से बस का ड्राइवर बस को लेकर गांव चला गया था और बस उसके गांव में खड़ी थी। गांव में बस के बगल में कुछ बकरियां दौड़ रही थी। संभवत: सांप उनको देखकर ही उस तरफ आया होगा। इतना विशालकाय अजगर देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों की भीड़ लग गई और हल्ला गुल्ला होने पर अजगर पास खड़ी बस में घुस गया और इंजन में जाकर फंस गया।
वन विभाग की टीम के एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को किसी तरह काबू में किया गया। गनीमत रही कि रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था। इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए अजगर का वजन करीब 80 किलो है और इसकी लंबाई साढ़े 11 फीट है. उसे दलमऊ के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है.
Related

रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को एक स्कूल बस के अंदर इंजन में एक विशालकाय अजगर घुस गया। यह अजगर 11 फीट लंबा था और उसका वजन 80 किलो था। अजगर बस के इंजन में जाकर…