

नैनीताल के समाजसेवी पहुंचे घाट और कि साफ सफाई,
समय-समय पर की जाएगी घाट क्षेत्र की साफ सफाई- विवेक वर्मा

नैनीताल। समाजसेवियों ने एक अच्छी पहल कर नैनीताल शहर के पाईंस स्थित श्मशान घाट में रास्ते में फैली गंदगी और बड़ी-बड़ी झाड़ियां साफ कर श्रमदान किया । समाजसेवियों ने श्मशान घाट की सफाई कर तस्वीर ही बदल दी है। इसके अलावा संगठन के सदस्यों ने भवन को पेंट कर साफ सुथरा बना दिया।
नैनीताल में ‘हनुमान भक्त’ और ‘जय श्री राम सेवा दल’ के दर्जनों सदस्यों ने तल्लीताल के पाइंस स्थित श्मशान घाट में श्रमदान किया। इन सदस्यों ने अपने संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए साफ सफाई और रंगाई पुताई कर घाट को स्वच्छ बना दिया। खस्ताहाल घाट में दीवारों और नालियों से झाड़ियां और कूड़ा निकालकर क्षेत्र को साफ किया गया और फिर मंदिर, हॉल, पैराफिट और दीवारों को रंग दिया गया।


समाजसेवी मनोज कुमार, अनिल ठाकुर, राजेन्द्र परगाई, विक्की वर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ रावत,रवि फर्त्याल, पंकज बिष्ट, किशोर ढैला, मनदीप फर्त्याल, अनूप कुमार, मनोज, अमित, राहुल, नीरज भट्ट आदि ने योगदान दिया। संगठन के उपाध्यक्ष विक्की वर्मा ने कहा कि उनके संगठन ने श्मशान घाट की गंदगी को साफ कर और रास्ता भी सुधार दिया है। उन्होंने संगठन के लोगों से कहा कि समय-समय पर श्मशान घाट जाएंगे और वहां की सफाई करते रहेंगे।
Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। समाजसेवियों ने एक अच्छी पहल कर नैनीताल शहर के पाईंस स्थित श्मशान घाट में रास्ते में फैली गंदगी और बड़ी-बड़ी झाड़ियां साफ कर श्रमदान किया । समाजसेवियों ने श्मशान घाट की सफाई कर…