

नैनी झील में हुई ठंड के मौसम में तैराकी व कयाकिंग प्रतियोगिता

नैनीताल। नैनीझील में रविवार को मौसम ठंडा होने के बावजूद तैराकों का हौसला देखने लायक था। आयोजकों समेत खिलाड़ी 13 डिग्री से कम तापमान में तैराकी करने से काफी उत्साहित दिखाई दिए।
नगर में कयाकिंग और तैराकी से जुड़े नैनीताल एक्वाटिक एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तरफ से स्विमिंग एंड कयाकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागी सवेरे से ही धूप छाव के बीच 13 डिग्री से कम तापमान में
इंतजार करते दिखे। बादलों के बीच निकलती गुनगुनी धूप में प्रतिभागियों को हल्की राहत मिली। भीमताल, हल्द्वानी और नैनीताल के तैराकों और कयाक चालकों ने प्रतिभाग किया। बालक और बालिका सेगमेंट में कयाकिंग, फ्री स्टाइल, ब्रैस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक और बटर फ्लाई स्ट्रोक में प्रतिभाग किया। दस वर्ष से नीचे के बच्चों के लिए लाइफ जैकेट पहनकर फन रेस का भी आयोजन किया गया था। धूप के साथ ही बादलों के आने के बावजूद तैराकों के हौसले में कोई फर्क नहीं पड़ा और उनकी तेज रफ्तार बरकरार रही। दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों की फन रेस को सभी ने खूब एन्जॉय किया।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नैनीझील में रविवार को मौसम ठंडा होने के बावजूद तैराकों का हौसला देखने लायक था। आयोजकों समेत खिलाड़ी 13 डिग्री से कम तापमान में तैराकी करने से काफी उत्साहित दिखाई दिए।नगर में कयाकिंग…