हंस फाउंडेशन अप्रैल माह में गरीबों को बाटेगा 50 सिलाई मशीन,
जरूरतमंदों को जब कंबल मिले तो उनके चेहरे पर नजर आई खुशी-पदमेंद्र
क्लब के 10 सदस्य हुए सम्मानित

नैनीताल। लेक सिटी बेलफेयर क्लब ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से निर्धन जरूरतमंदों को ढाई सौ कंबल वितरित किए। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि जल्द अप्रैल माह में बीपीएल कार्ड धारी को 50 सिलाई मशीन भी क्लब के सहयोग से वितरित की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान पदमेंदर ने जब जरूरतमंदों को कंबल बांटे तो कमल लेते वक्त लोगों के चेहरे में खुशी छलकती दिखाई दी। उन्हें एहसास हुआ कि वास्तव में कंबल मिलने के बाद लोग कितना खुश हैं। इसे देखकर उन्हें लगा कि हंस फाउंडेशन जरूरतमंदों के काम आया है।
नैनीताल क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या और विशिष्ट अतिथि आईजी आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे के हाथों से जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान हंस फाउंडेशन उत्तराखंड प्रभारी पदमेंदर सिंह बिष्ट ने लेक सिटी वेलफेयर क्लब की 10 सदस्यों को इसमें सभासद प्रेम अधिकारी, दीपिका बिनवाल, गीता साह, हेमा भट्ट, रेखा त्रिवेदी, मीनाक्षी कीर्ति, अमिता साह, रानी साह, जीवंती भट्ट, ज्योति ढौंडियाल को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा हंस फाउंडेशन की ओर से शेष सदस्यों को विशेष रुप से उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।

कार्यक्रम में सीओ सिटी विभा दीक्षित, पदमश्री अनूप साह, समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, खष्टी बिष्ट, हेमंत बिष्ट, प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी, जीवंती भट्ट, रानी साह, सभासद प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, डॉक्टर पल्लवी राय, दीपा रौतेला, रमा भट्ट, कविता गंगोला, गीता साह, अमिता साह लीला राज, मीनू बुधलाकोटी, कंचन जोशी, हेमा भट्ट, रेखा त्रिवेदी, ज्योति ढौंडियाल, रेखा जोशी, ज्योति वर्मा, कविता त्रिपाठी, सोनू साह के अलावा संतोष साह, विश्वकेतु वैद्य, विक्रम रावत आदि मौजूद थे।
Related

नैनीताल। लेक सिटी बेलफेयर क्लब ने हंस फाउंडेशन के सहयोग से निर्धन जरूरतमंदों को ढाई सौ कंबल वितरित किए। हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेंदर सिंह बिष्ट ने कहा कि जल्द अप्रैल माह में बीपीएल कार्ड धारी…