नैनी झील में समा रहा है सीवर का गंदा पानी,
सभासद गजाला बैठी धरने पर

शेयर करें -


नैनीताल । मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल परिसर में विगत कई दिनों से सीवर खुले में बहने से क्षेत्र में गन्दगी फैली हुई है । सीवर का यह गन्दा पानी नाले से जल संस्थान के पम्प हाउस होते हुए नैनी झील में समा रहा है ।
सीवर की इस गन्दगी की शिकायत क्षेत्र की सभासद व भाजपा नेता गजाला कमाल ने कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से की । लेकिन समस्या का कोई समाधान न करने से नाराज होकर गजाला कमाल मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय के दफ्तर के सामने धरने नें बैठ गई । उन्होंने विभाग के अधिकारियों से तत्काल सीवर लाइन खोलने की मांग की है ।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल । मल्लीताल स्थित मेट्रोपोल परिसर में विगत कई दिनों से सीवर खुले में बहने से क्षेत्र में गन्दगी फैली हुई है । सीवर का यह गन्दा पानी नाले से जल संस्थान के पम्प…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page