नैनीताल में आज मंगलवार को नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड और भवाली में हनुमान चालीसा पाठ का होगा आयोजन

नैनीताल। शहर में दिन प्रतिदिन नशे से युवा युवतियां और बच्चे नशा कर रहे हैं । नशे को रोकने के लिए समाजसेवी व ग्वल सेना के संस्थापक पूरन मेहरा लगातार कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने की पहल करते आ रहे हैं। पूरन मेहरा ने अभी कुछ माह पूर्व भी तल्लीताल और मल्लीताल क्षेत्र में नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया है और नशे के खिलाफ जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। समाज में फैले नशे
के खिलाफ जिसमें युवा ही नहीं बच्चे,युवतियाँ भी शिकार हैं इस बीमारी को समाप्त करने के लिए जनजागरूता अभियान में जुड़े, नशे के विरूद्ध अपना समर्थन दें।
नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम के तहत मंगलवार 7 फरवरी को दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक
शिवमंदिर माउंटरोज में सुन्दर काण्ड और दूध पियो कार्यक्रम रखा गया है। आप सभी से अनुरोध है कि नशे के खिलाफ समाज से जुड़े और उसे दूर भगाने के लिए सहयोग करें और कार्यक्रम को सफल बनाए।
इसके अलावा भवाली में प्रवीण कपिल द्वारा आज मंगलवार 7 फरवरी को दोपहर 2:00 से भवाली देवी मंदिर में नशे के खिलाफ हनुमान चालीसा का पाठ और दूध पियो कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
Related

नैनीताल। शहर में दिन प्रतिदिन नशे से युवा युवतियां और बच्चे नशा कर रहे हैं । नशे को रोकने के लिए समाजसेवी व ग्वल सेना के संस्थापक पूरन मेहरा लगातार कुछ ना कुछ कार्यक्रम आयोजित कर लोगों…