

मालरोड और पंत पार्क में 250-250 के हुए चालान

नैनीताल। नगर पालिका परिषद के ईओ अशोक उनियाल के निर्देश पर पालिका टीम के कर्मचारियों ने पंत पार्क और माल रोड का औचक निरीक्षण किया। टीम को माल रोड और पंत पार्क में अवैध फड़ लगाते और गंदगी पाई गई। पालिका की टीम में कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने अवैध फड़ लगा रहे और गंदगी फैला रहे व्यवसायियों को हिदायत दी की माल रोड में कोई भी अवैध फड़ ना लगाएं और गंदगी ना करें। यदि कोई फड़ व्यवसाई पकड़ा जाता है तो उसका सामान जब्त कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा ने 9 लोगों के खिलाफ ढाई सौ-ढाई सौ रुपए के चालान किए। टीम में कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा के अलावा विक्की सिलेंलान, मोहित बेनीवाल और सनी आदि मौजूद थे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। नगर पालिका परिषद के ईओ अशोक उनियाल के निर्देश पर पालिका टीम के कर्मचारियों ने पंत पार्क और माल रोड का औचक निरीक्षण किया। टीम को माल रोड और पंत पार्क में अवैध…