

सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज हुई तो पकड़ने पहुंचे वन विभाग की टीम,
पढ़ें किसको पकड़ने गई टीम….

नैनीताल। सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज होने पर वन विभाग हरकत में आया। शिकायत ये थी कि तलीताल क्षेत्र में इंदिरा कॉटेज के पास बंदरों का आतंक मचा हुआ था। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ये बंदर खूंखार बने हुए थे। आने जाने वाले लोगों को दौड़ा कर काटने को दौड़ रहे थे जिसपर इंदिरा कॉटेज तल्लीताल निवासी रितु गंगोला ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर दी। शिकायत दर्ज होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने बंदर पकड़ने के लिए टीम को तल्लीताल क्षेत्र में भेजा। सुबह से ही बंदर पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम दो पिंजरे लेकर क्षेत्र पहुंची और बंदर पकड़ने का कार्य शुरु किया। काफी देर में पिंजरे में चार बंदर पकड़ लिए गए। मजे की बात यह रही कि पिंजरे में कैद हुआ पांचवा बंदर सरिया टेड़ा करके रफूचक्कर हो गया।क्षेत्र के प्रत्यक्षदर्शी आर्ययांश ने बताया कि पांचवा बंदर जैसे ही पिंजरे में बंद हुआ तो उसने जैसे तैसे पिंजरे की सरिया को टेढ़ा कर और मुंह निकालकर भाग निकला। कुल मिलाकर वन विभाग ने पिंजरे में चार बंदर ही कैद करके ले गए।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। सीएम पोर्टल में शिकायत दर्ज होने पर वन विभाग हरकत में आया। शिकायत ये थी कि तलीताल क्षेत्र में इंदिरा कॉटेज के पास बंदरों का आतंक मचा हुआ था। जिससे लोगों को आने-जाने…