दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चूहा बड़ी ही शातिरता से हीरे का हार चुराने में कामयाब होता नजर आ रहा है। चूहा हार को मुंह में दबाते ही निकल पड़ा। वायरल हो रहा ये वीडियो एक ज्वैलरी शॉप की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। शोरूम में एक डिस्प्ले में डायमंड का हार लगा हुआ था। हार की चमक देख चूहा इस कदर चौंधिया गया कि वह इसे लेकर रफूचक्कर हो गया।
30 सेकंड की ये वीडियो में देखा गया है कि ज्वैलरी शॉप में एक शेल्फ पर हीरे का हार लगा हुआ है। कुछ ही देर में शेल्फ के पास वाले कोने से एक चूहा निकल आता है। इतना ही नहीं वह चोरों की तरह हार को दांतों में दबाने के बाद कुछ सेंकड के लिए रुकता है फिर भाग निकलता है। चूहे की चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से होता है।




More Stories
श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चों का रहा उम्दा प्रदर्शन
जूनियर में आईना अली खान व सीनियर में जारियन अली खा ने मारी बाजी
उपभोक्ताओं के साथ हो रही है चीटिंग, मॉल में और मार्केट में एक ही पैकिंग का एक ही प्रिंट का, माल कंपनी द्वारा सप्लाई हो-डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी
मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए हल्द्वानी से आएगा इस बार कदली वृक्ष