September 16, 2023

ज्वैलरी स्टोर से हीरे का हार कौन चुराकर भाग रहा है,
देखिए चोरी का वीडियो

शेयर करें -


दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक गजब का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक चूहा बड़ी ही शातिरता से हीरे का हार चुराने में कामयाब होता नजर आ रहा है। चूहा हार को मुंह में दबाते ही निकल पड़ा। वायरल हो रहा ये वीडियो एक ज्‍वैलरी शॉप की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। शोरूम में एक डिस्‍प्‍ले में डायमंड का हार लगा हुआ था। हार की चमक देख चूहा इस कदर चौंधिया गया कि वह इसे लेकर रफूचक्‍कर हो गया।
30 सेकंड की ये वीडियो में देखा गया है कि ज्वैलरी शॉप में एक शेल्फ पर हीरे का हार लगा हुआ है। कुछ ही देर में शेल्फ के पास वाले कोने से एक चूहा निकल आता है। इतना ही नहीं वह चोरों की तरह हार को दांतों में दबाने के बाद कुछ सेंकड के लिए रुकता है फिर भाग निकलता है। चूहे की चोरी का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से होता है।

Image is not loaded
Image is not loaded

You cannot copy content of this page