

पुलिस ने किरायेदारों के सत्यापन नहीं होने पर छह मकान स्वामियों के दस-दस हजार के किए चालान


नैनीताल। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर सघन सत्यापन अभियान जिले में कराया जा रहा है। जिसमें थाना तल्लीताल ने बूचड़खाना क्षेत्र, कैंट, धोबी घाट क्षेत्रों में घर घर जाकर सत्यापन प्रक्रिया की गई जिसमें करीब 350 लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान 6 भवन स्वामियों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था उनका दस हजार- दस हजार का कोर्ट का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया। इसके अलावा जो बाहर से आकर घर घर जाकर फेरी का काम करते है उनका भी सत्यापन नहीं था और उन्हें 500- 500 रुपए के 15, 81 पुलिस एक्ट के चालान किए गए। इस दौरान इस दौरान सत्यापन पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया और किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं जाने की अपील की है।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर सघन सत्यापन अभियान जिले में कराया जा रहा है। जिसमें थाना तल्लीताल ने बूचड़खाना क्षेत्र, कैंट, धोबी घाट क्षेत्रों में घर घर जाकर सत्यापन प्रक्रिया की…