

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने माघ माह में खिचड़ी बांटी,
खिचड़ी बनी 51 किलो चावल की, पर्यटकों ने भी लिया खिचड़ी का स्वाद



नैनीताल। शनिवार को तल्लीताल के गांधी चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा माघ माह में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने खिचड़ी का स्वाद लिया।
स्वयंसेवक चंदन जोशी ने बताया कि 51 किलो चावल और दाल को मिक्स करके खिचड़ी तैयार की गई। खिचड़ी को काफी संख्या में स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों में बांटी गई।
खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में जिला प्रचारक उमेश बिष्ट,सभासद तारा राणा,विमला अधिकारी,चंदन जोशी, संजय साह, सर्वप्रिय कंसल, कनक साह,नवीन भट्ट,पवन बिष्ट,,विश्वकेतु,सौरभ रावत, सभासद मोहन नेगी,मीनू बुधलाकोटी,तारा बोरा,भास्कर, हर्ष छाबड़ा, कान्हा साह,आनंद सिंह बिष्ट,लता दफौटी, संतोष आर्या, पवन व्यास आदि मौजूद रहे।


Related Posts


शेयर करें – नैनीताल। शनिवार को तल्लीताल के गांधी चौक पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा माघ माह में खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों ने खिचड़ी…