‘जय श्री राम सेवादल’ लगाएगा घरों व गाड़ियों में झंडा और स्टीकर
बैठक में लिए कई निर्णय

शेयर करें -


नैनीताल। नैनीताल में हिन्दू धर्म को एकजुट और शक्तिशाली बनाने के लिए ‘जय श्री राम सेवा दल’ ने एक बैठक कर धर्म बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। संगठन ने सदस्यता बढ़ाने के साथ गाड़ियों और घरों के दरवाजों पर लगने वाले स्टीकरों से शहर सजाने के निर्णय लिया। इतना ही नहीं, सदस्यों ने संगठन समेत समाज के लोगों को जरूरत पड़ने पर मदद करने का भी निर्णय लिया।
आज ‘जय श्री राम सेवा दल’ की आम बैठक मल्लीताल के गोवर्धन हॉल में आहूत हुई। बैठक में सनातन धर्म को बढ़ाने और शक्तिशाली बनाने पर सहर्ष सहमति हुई। बैठक में तय हुआ कि एक समिति बनाकर गाड़ियों और घर के मुख्य द्वार पर लगाने के लिए संस्था का ‘पोस्टर फ्लैग’ बनाया जाएगा, जिसमें भगवान श्री राम और भगवा ध्वज के साथ ही ‘जय श्री राम सेवा दल’ को दर्शाया जाएगा। बैठक में उप सचिव और महासचिव के पद पर पदासीन पदाधिकारियों की समय देने में असमर्थता के चलते सभा की तरफ से निर्विरोध उप सचिव के पद पर विक्की वर्मा और महासचीव के पद पर अनिल ठाकुर को चुना गया। पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन को पंजीकृत कराने की कार्यवाही चल रही है और जल्द ही संगठन का पंजीकरण करा लिया जाएगा। तय किया गया कि संगठन के किसी भी सदस्य या आम लोगों को जब भी संगठन की जरूरत होगी तो इसके पदाधिकारी और सदस्य साथ देंगे। बैठक में तय किया गया कि जिन बाइकों में स्टिकर नहीं लग सकते, उनमें संगठन का झंडा लगाया जाएगा। बैठक में लगभग 50 लोग मौजूद थे।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। नैनीताल में हिन्दू धर्म को एकजुट और शक्तिशाली बनाने के लिए ‘जय श्री राम सेवा दल’ ने एक बैठक कर धर्म बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए। संगठन ने सदस्यता बढ़ाने के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page