भाजपा के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का हुआ सम्मान


नैनीताल । भाजपा के नैनीताल विधासभा के नव निर्वाचित चार मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का बृहस्पतिवार को नैनीताल क्लब में स्वागत किया गया।
जिसमें नैनीताल मंडल अध्यक्ष आंनद बिष्ट, भवाली के अध्यक्ष पंकज अद्धैती, गरमपानी के सोबन सिंह बिष्ट, बेतालघाट की नंदी खुलबे, मंडल प्रभारी नैनीताल दिनेश खुल्बे, भवाली के प्रभारी बहादुर नगदली, गरमपानी के कुंदन चिलवाल, बेतालघाट के रमेश सुयाल, भीमताल के पुष्कर जोशी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शांति मेहरा, गोपाल रावत का स्वागत किया गया ।
इस दौरान चुनाव प्रभारी कमलेन्द्र सेमवाल ने कहा कि मंडल अध्यक्षो को अब अपनी कार्यकारणी बनानी है ।उसके बाद शक्ति केन्द्र के संयोजक व बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख का गठन कर नगर पालिका, लोकसभा, पंचायती चुनाव के लिए जुटना होगा ।
स्वागत समारोह में विधायक सरिता आर्या, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शांति मेहरा,गोपाल रावत ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम का संचालन मोहन नेगी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय साह, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, कविता गंगोला, लता दफोटी, तारा बोरा, सोनू साह, मीनू बुधलाकोटी,आरती बिष्ट, कविता त्रिपाठी,रुपा आर्य, तारा राणा, कलावती असवाल, रेखा जोशी, गजाला कमाल, दया पोखरिया,कैलाश रौतेला,भगवत रावत, देवेंन्द्र बगड़वाल,भूपेंदर बिष्ट, अशोक तिवाड़ी, के एल आर्य, खजान डंगवाल, बालम सिंह, राम सिंह गुसाईं,लक्ष्मण सिंह नेगी,खुशाल सिंह कार्की, मनोज जोशी, नितिन कार्की, प्रकाश नौटियाल,रवी बिष्ट श्याम सिंह बिष्ट, दीपचंद भट्ट, हरीश तिवाड़ी, पान सिंह खनी, बहादुर रौतेल, रोहित आर्य, मोहित आर्य, अतुल पाल, विवेक वर्मा, विशाल वर्मा, मोहित साह, बोबी, दीपू कनवाल, कंचन पंत, केशव पंत, हेमंत कनवाल आदि शामिल थे ।
Related

नैनीताल । भाजपा के नैनीताल विधासभा के नव निर्वाचित चार मंडल अध्यक्षों, मंडल प्रभारियों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का बृहस्पतिवार को नैनीताल क्लब में स्वागत किया गया।जिसमें नैनीताल मंडल अध्यक्ष आंनद बिष्ट, भवाली के अध्यक्ष पंकज अद्धैती,…