नैनीताल की आम आदमी पार्टी में हुआ बवाल, धरने पर बैठे नेता व कार्यकर्ता,
जानें किसने दिए इस्तीफे

शेयर करें -

नैनीताल । नैनीताल की आम आदमी पार्टी(आप)में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां आप की बैठक के दौरान एक गुट के लोग धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने दूसरे गुट के लोगों पर तरह तरह के आरोप लगा दिए। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कुछ लोग जो स्वार्थ के लिए विरोध कर रहे हैं, उन्हें गलतफहमी है। बाद में धरने पर बैठे पार्टी के नेता व कार्यकर्ता वहां से चले गए और उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया को भेज दिया है।
नैनीताल क्लब में आम आदमी पार्टी(आप)की नैनीताल नगर निकाय के चुनाव को लेकर एक बैठक रखी गई थी। यहां दोपहर एक बजे शुरू होने वाली बैठक में आप नेता शकिर अली समेत कुछ अन्य लोग विरोध में जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। विरोध करने वाले शाकिर अली को हाल में ही 58 नैनीताल विधानसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने सभी लोगों को ऊपर कुर्सियों पर बैठने को कहा। लगभग एक दर्जन लोग कुर्सियों पर बैठे थे तो आधा दर्जन नाराज लोग बैठक शुरू होने के साथ ही जमीन पर बैठकर विरोध करते हुए बैठ गए। विरोधी गुट ने प्रदेश उपाध्यक्ष समेत अन्य पदों को थोपे जाने का आरोप लगाया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगली बार आने पर उन्हें नंगा करके भेज दिया जाएगा। विरोध कर रहे लोगों ने नवगठित कार्यकारिणी को भंग करने के नारे लगाए। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें बैठक में हिस्सा लेने के लिए बैठने और असंवैधानिक भाषा का प्रयोग नहीं करने समेत विरोध हॉल के बाहर करने को कहा। नाराज विपक्षी गुट हॉल छोड़कर बाहर निकल गये।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत ने बताया कि परिवार बड़ा होने पर ऐसा हो ही जाता है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोगों को पार्टी हित में काम नहीं करना लेकिन उन्हें पद चाहिए। उनके लीडर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अपने लिए नहीं बल्कि पार्टी और जनहित में काम करना है। उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोगों को गलतफहमी हो जाती है।
इधर आम आदमी पार्टी के नेता शाकिर अली ने बताया कि उनके साथ एक दर्जन से अधिक लोगों ने पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल । नैनीताल की आम आदमी पार्टी(आप)में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यहां आप की बैठक के दौरान एक गुट के लोग धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने दूसरे गुट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page