

हल्द्वानी रोड पर पेड़ गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त, बाल बाल बचा कार चालक


ज्योलीकोट। नैनीताल ज्योलीकोट नंबर वन बैंड के पास फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा निवासी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कि डस्टन गो कार नम्बर UK 04 9248 से (नैना गांव) नैनीताल की ओर जा रहे थे कि अचानक रोड साइड से एक पेड़ आकर उनकी कार के ऊपर आ गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई संयोग से आशीष इस दुर्घटना में सकुशल बच गए। पेड़ गिरने से थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित हो गया जिसे स्थानीय पुलिस कर्मियों द्वारा सुचारू करवा दिया गया।


Related Posts


शेयर करें – ज्योलीकोट। नैनीताल ज्योलीकोट नंबर वन बैंड के पास फूड ब्लॉगर आशीष चंद्रा निवासी हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज कि डस्टन गो कार नम्बर UK 04 9248 से (नैना गांव) नैनीताल की ओर जा रहे थे कि…
Recent Comments
No comments to show.