नैनीताल के अक्षत ने जेईई एडवांस मैं सफलता हासिल कर किया नाम रोशन

शेयर करें -

नैनीताल। छात्र अक्षत बिष्ट ने बिना किसी ट्यूशन के स्वयं की तैयारी करके आई.आई.टी. जे.ई.ई.एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अक्षत ने पंजाब के प्रतिष्ठित आई.आई.टी.रोपड़ में प्रवेश पा लिया है। अक्षत की इस सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है।

नैनीताल के अक्षत जे.ई.ई.एडवांस के प्रथम राउंड में चयनित हो गए और उन्होंने 4697वीं रैंक लाकर पंजाब के आई.आई.टी.रोपड़ में प्रवेश पा लिया है। मूल रूप से नैनीताल जिले में कोटाबाग के गिनती गांव निवासी अक्षत बिष्ट इनदिनों नैनीताल के मेलविल कंपाउंड में रहकर अपनी आई.आई.टी.की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले भी पिछले वर्ष अक्षत ने कक्षा बारहवीं की परीक्षा के बाद जे.ई.ई.परीक्षा में 11,376वीं रैंक पाई थी। होनहार अक्षत ने वर्ष 2019 में नैनीताल के लांग व्यू पब्लिक स्कूल से हाई स्कूल की परीक्षा 98.2% से तथा इंटरमीडिएट हल्द्वानी के आर्यमान बिरला स्कूल से बोर्ड परीक्षा में 98.8% प्रतिशत लाकर अपनी मेहनत दिखा दी थी। अक्षत के पिता सोभन सिंह बिष्ट नैनीताल के समीप पटवाडाँगढ़ राजकीय प्राथमिक कॉलेज में रसायन के प्रवक्ता हैं जबकि माता उर्मिला बिष्ट अल्मोड़ा के ताड़ीखेत में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। अक्षत की छोटी बहिन अनुकृति नैनीताल के एमएलसाह बाल विद्या मंदिर में कक्षा छह की छात्रा है।

अक्षत की इस सफलता ने ये साबित कर दिया है कि अगर छात्र में इच्छाशक्ति हो तो बिना किसी ट्यूशन के ही किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।

Image is not loaded

शेयर करें -

शेयर करें – नैनीताल। छात्र अक्षत बिष्ट ने बिना किसी ट्यूशन के स्वयं की तैयारी करके आई.आई.टी. जे.ई.ई.एडवांस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। अक्षत ने पंजाब के प्रतिष्ठित आई.आई.टी.रोपड़ में प्रवेश पा लिया है। अक्षत…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Image is not loaded

You cannot copy content of this page